संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई खिड़की के सहारे फांसी।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत मे आज बुधवार को बसुधा पश्चिमी में एक महिला खिड़की के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिती रात में अनिता उम्र लगभग (28) वर्ष पत्नी राजेश कुमार निवासी सरपटवा कोटा जो की महिला अपने मायके मां राजमती पत्नी स्व गंगा निवासी बसुधा पश्चिमी में लगभग छः वर्षों से रह रही थी और बिते मंगलवार की रात में महिला संदिग्धावस्था में मकान के खिड़की के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त जान दी।

मृतक का पति दिल्ली में रहकर काम करता था वर्तमान समय में मृतक अनिता शादी होने के बाद से अपने मां के घर पर ही रहती थी।
स्थानीयो लोगों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर व रविन्द्र नाथ पांडेय पीआरबी 1247 डायल 112 शव को अपने कब्जे मे लेते हुये अग्रीम कारवाई में जुटी साथ ही कोटा प्रधान पहलाद चेरो मौके पर मौजूद रहे।