प्रधानमंत्री जी मेरा भी प्रचार करिए चिलचिलाती धूप में धरने पर बैठे CPI के उम्मीदवार।

डाला- संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के शहिद स्थल के प्रांगण में वाममोर्चा के सयुक्त प्रत्यासी विजय शंकर यादव तपती धूप में धरने पर बैठ गए।

बताते चलें कि जनपद सोनभद्र सदर सीट रावट्सगंज विधान सभा के प्रत्यासी विजय शंकर यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री सभी के होते है। किसी एक प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार करना ये अन्य प्रत्यासियो के मौलिक अधिकारों का उलघ्नन है। लोकतन्त्र में विश्वास रखते हुए। मैं निर्वाचन आयोग महोदय से पूछना चाहता हूं कि जब एक प्रत्यासी 40 लाख तक खर्च कर सकता तो प्रधानमंत्री जी के रैली में करोड़ो खर्च का हिसाब कौन लेगा।

प्रत्यासी प्रचार में सरकारी तंत्र के इस्तेमाल पर रोक कैसे लगेंगी। मैं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रत्यासी आज अपना प्रचार रोक कर जनहित की आवाज उठाने के आशय से डाला शहीद स्थल पर धरने पर बैठ गया हूँ। शाम 6 बज तक धरने पर रहूंगा।