क्राफ्ट एवं एग्जिबिशन का हुआ आयोजन उच्चीकृत प्राथमिक विद्यालय डकबदला म्योरपुर पर।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
- छोटी सी उम्र और बड़ी बड़ी बातें, नटखट सी मुस्कुराहट और दुनिया भर की शरारतें, छोटे बच्चे बचपन में ही कर लेते हैं हासिल महारतें।
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डकबदला में क्राफ्ट एवं एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय जी एवं आदरणीय ए.आर.पी. टीम म्योरपुर श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री अखिलेश जो पांडे, श्री विनोद पांडे, श्री राममूर्ति के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आज विद्यालय परिसर में एक ओर प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए अद्भुत क्राफ्ट और उनके कौशल को देखकर अत्यधिक प्रशंसा हो रही थी वहीं दूसरी ओर कक्षा आठ के बच्चों की विदाई का सोच कर हृदय बहुत मायूशी भी हो रहा था।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए अनेकों क्राफ्ट, चार्ट, मिट्टी के खिलौने-बर्तन आदि का प्रदर्शित किया जिसकी सराहना करते हुए आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय एवं ए आर पी टीम म्योरपुर ने कहां कि बच्चों का कौशल अत्यधिक प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर अजय गुप्ता (संकुल प्रभारी), राकेश, ममता, मुकेश आदि शिक्षक गण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावकों द्वारा विद्यालय के अध्यापकों की अत्यधिक प्रशंसा की गई एवं उन्होंने बच्चों के कौशल की सराहना की गयी।