सोनभद्र – चुनावी ड्यूटी हेतु जा रही CISF जवान की बस मारकुंडी घाटी में पलटी, 1 की मौत अनेक घायल।

- चुनावी ड्यूटी हेतु कुशीनगर से बस ओबरा जा रही थी।
- मारकुंडी घाटी में लगभग 100 फीट गहरे खाई में गिरी बस।
- तीन जवान गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर।
सोनभद्र – आशीष गुप्ता / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
सोनभद्र -चुनाव ड्यूटी में जा रहे CISF फोर्स की एक बस अनियंत्रित होकर मारकुंडी घाटी में पलट गई। इस दुर्घटना में एक जवान कृष्णवीर सिंह (45 वर्ष) पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी सलोनी, बहादुर गढ़, हापुड़ की घटना स्थल पर मौत की पुष्टि हुई हैै, साथ ही दर्जनों जवानों के घायल की सूचना प्राप्त हुई है।
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाल एस एन मिश्रा, व गुरमा चौकी प्रभारी मौके पर पहुचकर घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया।
तीन गंभीर रूप घायल जवानों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बाला कृष्णा हैदराबाद, बृजेश राठौर व ए एस आई एस एल नायक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य घायल जवानों का जिला अस्पताल लोढ़ी में इलाज चल रहा है।