gtag('config', 'UA-178504858-1'); नगर पंचायत दुद्धी में हाउस टैक्स लगाए जाने पर क्या कहते हैं नगर पंचायत निवासी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारआम मुद्दे

नगर पंचायत दुद्धी में हाउस टैक्स लगाए जाने पर क्या कहते हैं नगर पंचायत निवासी।

  • 👈नगर पंचायत के कई सभासदों ने भी टैक्स लगाए जाने पर  उठाए सवाल।

दुद्धी- सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत हाउस टैक्स घरों में रहने वाले रहवासियों पर हाउस टैक्स लगाए जाने की जानकारी जैसे ही मीडिया के द्वारा पता चला, आम जनमानस के साथ-साथ नगर पंचायत सभासदों ने भी कई सवाल उठाए हैं।

सोन प्रभात न्यूज़ को दिए बयान में स्थानीय वार्ड नंबर 5 के सभासद सुधीर कुमार अग्रहरि की माने तो नगर पंचायत की जनता अभी हाउस टैक्स देने योग्य नहीं है, कोई बोर्ड में भी सहमति नहीं दी गई है ,और ना ही नगर पंचायत के द्वारा अभी उस स्तर की सुविधा नागरिकों को कराया जा सका है, इसलिए नगर में हाउस टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए।

 

वार्ड नंबर 1 के सभासद धनंजय कुमार रावत ने कहा कि अधिशासी अधिकारी ने कहा ऊपर का आदेश है इसमें हम क्या कर सकते हैं, परंतु टैक्स लगाए जाना दुद्धी के लिए ठीक नहीं होगा। 

 

राज्यपाल द्वारा मनोनीत सभासद दीपक कुमार एवं दिलीप कुमार पांडेय ने भी हाउस टैक्स लगाए जाने को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। उधर अधिवक्ता महेंद्र कुमार जयसवाल की मानें तो नगर पंचायत दुद्धी में अगर सभी सामर्थवान लोग होते तो इतना शहरी आवास कैसे सरकार बनवाती , ना सीवर लाइन है ना ही साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था। टैक्स लगाया जाना नगर निवासियों के लिए कोरोना के बाद अतिरिक्त अधिभार मानसिक तनाव का होगा ,इसका पुरजोर विरोध करते हैं।

 

संजय कुमार जायसवाल डीआर मेडिकल की मानें तो नालियां खुली है, शौचालय रखरखाव के अभाव में दम तोड़ रहा है, वर्षों से दुकान के सामने पटिया लगाने का आग्रह वर्षों से किया जा रहा है, जो अब तक नहीं लग सका, प्रत्येक वार्ड में आरो प्लांट फेल है खरीद के लोग पानी पी रहे हैं, साफ सफाई बेपटरी है टैक्स लगाए जाने का हम विरोध करते हैं।

 

वार्ड नंबर 11 के निवासी संदीप कुमार गुप्ता की माने तो नगर पंचायत दुद्धी में गलियां सकरी, तंग हाल है, रिक्शा मोटरसाइकिल ले जाने में दिक्कत है ,साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है , सड़क से लेकर गलियों तक अतिक्रमण है। नगर पंचायत की खुद की जमीन का अता-पता नहीं, पहले साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो उसके बाद टैक्स की बात करें।

डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि दुद्धी नगर पंचायत में अभी तक कोई सीवर लाइन नहीं है और कोई ढंग का व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा मुहैया नहीं कराई जा सकी है तो टैक्स किस बात का?

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नानूराम अग्रहरी ईश्वर प्रसाद अग्रहरि तमाम व्यापारी और आम जनों ने भी दुद्धी नगर पंचायत में टैक्स लगाए जाने का पुरजोर विरोध किया है।

राजेश मोहन ने भी टैक्स लगाए जाने को गलत माना है और जन सुविधाओं का अभाव को पूर्ण करने के बाद नगर पंचायत मैट्रिक्स लगाए जाने की बात कही है।

ज्ञात कराना है कि नगर पंचायत गठन से लेकर अब तक अरबों रुपए विकास के नाम पर खर्च कर दिया गया, परंतु आजादी के 74 वर्षों के बाद भी लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल रहा, पानी का लोग बिल तक जमा नहीं कर पा रहे हैं और दुद्धी में न हीं खुली नालियां को अब तक ढका जा सका है, शौचालय जैसे तैसे पड़े । सीवर लाइन 74 वर्षों के बाद भी नहीं बिछा है, नालियों का अस्तित्व संकट में है। ऐसी दुर्व्ययवस्था का शिकार नगर पंचायत के लोग हो,  टैक्स दे तो किस आधार पर सुविधा मुहैया कराया जाए और जन जागरूकता फैलाकर टैक्स के लिए लोगों को तब प्रेरित किया जाता तो जनता सहयोग करती। स्थानीय लोगों ने टैक्स का पुरजोर विरोध कर नगर पंचायत का खिलाफत करना शुरू कर दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close