मतदान हेतु आपसे अपील – विश्व के सबसे महान लोकतंत्र भारत की शक्ति, जनता का मताधिकार हैं – जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी अध्यक्ष स्वतंत्र पत्रकार समिति

दुद्धी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, नें कहा की सभी स्नेहीजन वयस्क मतदाता संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकार,जो संसदात्मक शासन व्यवस्था को संचालित करने का मूल आधार जनता द्वारा चुनाव में किया जाना मतदान हैं l

इस मतदान के प्रयोग से हमारी विश्व के सबसे मजबूत लोकतंत्रात्मक गणराज्य भारत की मूल अवधारणा के सम्मान को मतदान दर्शाता है, मतदान के प्रयोग से जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता के संवैधानिक प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के सपनों को साकार करने का सबसे महत्वपूर्ण ताकत जनता के मताधिकार को माना गया है l हम सभी के लिए यह गौरवमयी पल है, प्रथम युवा मतदाता, मतदान के महत्व का सम्मान करते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करें l भारत भाग्य विधाता के सपनों को साकार करने का महापर्व चुनाव हैं, अखंड भारत व ” सर्वे भवंतू सुखिनः, सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यंतु, मां कश्चित् दुःख भाग्य भवेत l” के सपने को साकार के उद्देश्य के साथ विश्व बंधुत्व का भाव लिए देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, भारत मानवता की रक्षा के लिए जगत गुरु के रूप में पुनः स्थापित हो l महान उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिनांक 7 मार्च 2022 प्रातः 7:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक के मतदान में अवश्य अनिवार्य रूप से हिस्सा ले, और व्हाट्सएप इमेज पर उंगली में स्याही लगा अपना फोटो लगाएं l निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत मतदाता पहचान पत्र परची व अपनी आईडी जरूर लेकर जाएं l जनता से अपील पहले मतदान फिर जलपान का पालन करें l