gtag('config', 'UA-178504858-1'); जि० पं० सदस्य सपा नेता जुबेर आलम ने स्टार 7 न्यूज़ के पत्रकार को फर्जी केस में जेल भेजने की दी धमकी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जि० पं० सदस्य सपा नेता जुबेर आलम ने स्टार 7 न्यूज़ के पत्रकार को फर्जी केस में जेल भेजने की दी धमकी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी /सोनभद्र : विधानसभा क्षेत्र दुद्धी में 7वें चरण का चुनाव कल संपन्न हुआ है। इधर विधानसभा क्षेत्र दुद्धी में एक वीडियो सपा नेता जिला पंचायत सदस्य के द्वारा एक दलित समाज के व्यक्ति से दुर्व्यवहार कर गाली गलौज और लास्ट वीडियो में सपा नेता जुबेर आलम यह बोलते नजर आए कि मंत्री जी थे इसलिए बच गए।

जिस विडियो को लेकर बीते सोमवार को स्टार न्यूज़ के जिला संवाददाता सुदर्शन मौर्य ने अपने चैनल में खबर प्रसारित किया था, जब सपा नेता ने वीडियो को न्यूज चैनल पर देखा तब सपा नेता जुबेर आलम भड़क उठे और स्टार 7 टीवी न्यूज के पत्रकार सुदर्शन कुमार मौर्या को सातवें चरण के मतदान के दौरान ग्राम मनबसा में एक मिष्ठान की दुकान पर जब पत्रकार बैठा हुआ था, कि सपा नेता ने अपने कार्यकर्ताओं संग पहुंचकर पत्रकार सुदर्शन मौर्या को फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजने व मारने पीटने एवं देख लेने की धमकी दे डाली।

जिस पर पत्रकार सुदर्शन कुमार ने मीडिया को बयान देकर अपना दर्द को बताते हुए कहा की सपा नेता के द्वारा दिए गए धमकी का डर सता रहा है और कभी भी मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है , यदि कोई घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदार सपा नेता जुबेर आलम व उनके कार्यकर्ता की होगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करता हूं ।प्रशासन को भी लिखित रूप से घटना के बारे में लिख कर दूंगा।

  • पत्रकार समाज में आक्रोश –

स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के समस्त पदाधिकारियों ने मामले की भर्त्सना करते हुए कहा, कि “पत्रकार नि:स्वार्थ भाव से समाज के उत्थान व जागरूकता हेतु कर्तव्यशील हैं। लेकिन जिस प्रकार पत्रकारो को स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा दबाव बनाकर धमकी दी जा रही है, पूर्णतः गलत है और अधिकारों का हनन है।” पत्रकार समाज चुप नही रहेगा। वही आम जनमानस में भी इस धमकी को लेकर रोष देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close