ग्राम धनौरा लघु मिल में लगी आग सब कुछ जलकर हुआ खाक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी – सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव के लकड़ा बांध किनारे स्थित एक लघु दाल मिल में मंगलवार की पूर्वाहन सवा ग्यारह बजे मिल में रहस्यमय परिस्थितियों में भीषण आग लग गई जिससे दाल मिल में रखे मशीनरी सहित दाल की अरहर चावल आटे की बोरियां व अन्य सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। हवा के दबाव में मिल में आग की लपटें देख गांव के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने में लग गए। जब तक आग पर काबू पाते तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार मशीन को चालू करने के लिए किसी उपकरण को गरम करने के लिए मिल के वर्कर मशीन में आग जलाया था जिससे आग किसी वस्तु में पकड़ लिया और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी और आग ने विकराल रूप ले लिया । आपको बता दे कि दाल मिल के स्वामी विनय कुमार पुत्र विंध्येश्वरी निवासी ग्राम धनौरा को आगलगी की घटना से लाखों की क्षति हुई है ।
