gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी विधानसभा में खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी रामदुलार गोंड 6297 वोट से जीते। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

दुद्धी विधानसभा में खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी रामदुलार गोंड 6297 वोट से जीते।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता – वेदव्यास सिंह मौर्य –

Sonbhdra Vidhan Sabha Election Result -: यूपी चुनाव के सातवें चरण के तहत सोनभद्र की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी जिसकी मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान प्रतिशत की बात करें तो सोनभद्र जिले में 59.05 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें घोरावल में सर्वाधिक 63.30 फ़ीसदी मतदान और सबसे कम 49.63 फ़ीसदी मतदान ओबरा में हुआ था वही रॉबर्ट्सगंज में 60.89 फीसदी और दुद्धी में 61.38 फीसदी वोटिंग हुई थी।

दुद्धी विधानसभा (403) सीट रिजल्ट – भाजपा प्रत्याशी रामदुलार गोंड जीते

दुद्धी (एसटी) सीट से इस समय बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के हरिराम चेरो विधायक थे। पिछली बार उन्होंने बसपा के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड को हराया था। इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रामदुलार गोंड, सपा ने विजय सिंह गौड़, बसपा ने हरिराम चेरो और कांग्रेस ने बसंती पनिका पर दांव खेला था। कड़ी टक्कर हुई इस विधानसभा में और भाजपा प्रत्याशी84407 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्वंदी विजय सिंह गोंड सपा प्रत्याशी से 6297वोट से चुनाव जीते। सपा को कुल78110 मत मिले।

  • परिणाम की स्थिति – 2022 दुद्धी विधानसभा 
  • – BJP भारतीय जनता पार्टी  –  कुल प्राप्त मत – 84295 +112=84407
  •  SP समाजवादी पार्टी – कुल प्राप्त मत – 77572+538=78110
  • BSP – बहुजन समाज पार्टी – कुल प्राप्त मत -23825 +54=23879
  • Congress राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी –  कुल प्राप्त मत – 4519+14=4533
पूर्ण आंकड़े यहां देखें

 

 

  • 2022- दुद्धी विधानसभा की चुनावी कवरेज वीडियो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close