gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र - विजयी जश्न में हुए मारपीट के मामले में 11 पर हुआ मुकदमा, पांच गिरफ्तार, छ: फरार। - सोन प्रभात लाइव
क्राइममुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

सोनभद्र – विजयी जश्न में हुए मारपीट के मामले में 11 पर हुआ मुकदमा, पांच गिरफ्तार, छ: फरार।

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी/ सोनभद्र – सोनप्रभात

डाला, सोनभद्र ।प्रदेश में भाजपा व क्षेत्रीय विधायक की जीत का गुरूवार की देर साम जश्न मनाना एक भाजपा समर्थक परिवार को भारी पड़ गया।योगी-मोदी विजय के बज रहे गाने को अचानक बंद कराने पहुँचे विपक्षियो के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट की घटना में छह लोगो चोटे आई। घटना चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहा स्थित दुकान के पास घटी।

 

घटना के बाद चोपन सोनभद्र पुलिस सपा नेता सहित ग्यारह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुट गई।चोपन पुलिस ने बताया की तेलगुडवा चौराहे पर सदर विधायक के जीत की खुशी में कुछ लोग अपनी दुकान के सामने गाना बजाकर जीत का जश्न मना रहे थे। इसी बीच दर्जनों लोग एकत्र हो गए और जश्न मना रहे लोगों पर लाठी-डंडा, पत्थर व शीशे की बोतल से हमला कर दिया।

  • महिलाओं ने सम्हाला मोर्चा तब जाके रुका मारपीट-

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के मना करने पर भी मारपीट की घटना को अंजाम देते रहे। चीखपुकार सुन महिलाओं द्वारा दौडाने पर हमलावर भाग गये। मारपीट की घटना विरेन्द्र पासवान ऊर्फ आर डी (39)पुत्र उमाशंकर पासवान ऊर्फ भोला, मन्नू (28)पुत्र उमाशंकर पासवान, उमाशंकर पासवान ऊर्फ भोला(65), जितेन्द्र कुमार(36) पुत्र उमाशंकर पासवान, धीरेन्द्र पासवान(24 )पुत्र उमाशंकर पासवान,मुन्ना उर्फ राकेश पासवान(21)पुत्र महेन्द्र पासवान व कुछ अन्य लोगो के  घायल होने की बात कही जा रही है।

घायलो में विरेन्द्र को गंभीर चोटे आई है। घटना की जानकारी होते चोपन इंस्पेक्टर के.के. सिंह व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय फोर्स घटना स्थल पहुंच गए और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।घायल जितेन्द्र ने बताया कि उसके पिता व दो भाई समेत तीन लोग गंभीर होने के कारण ट्रामासेन्टर वाराणसी में भर्ती है।चोपन थानाध्यक्ष के.के.सिंह ने बताया कि धीरेन्द्र पासवान की तहरीर पर ग्यारह लोगो के विरूद्ध नामजद मुकदमा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया गया।

  • ये रहे वो नाम जिनपर हुआ मुकदमा दर्ज –

नामजद लोगो में आमिल बेग पुत्र आदिल बेग निवासी डाला चढाई , रविन्द्र जायसवाल पुत्र गंगा प्रसाद , नगीना उर्फ लड्डू पुत्र रामजनम पटवा, शुभम मोदनवाल पुत्र मोहन लाल , पप्पू पुत्र राजकुमार यादव ,वकिल यादव पुत्र अज्ञात , सोनू अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि ,मिठ्ठू अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि ,दीपक पासवान पुत्र मनोज पासवान ,संजीव उर्फ पिंकू पासवान पुत्र मनोज पासवान ,ओंकार पुत्र सत्य नारायण पासवान सभी निवासी तेलगुडवा, सोनभद्र के रहने वाले हैं। वीरेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर चोपन थाना पर मुकदमा संख्या 63/22,147,148,307,504,323, आईपीसी धारा (25) एससी एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

  •  5 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

1. आमिल बेग पुत्र अदिल बेग निवासी डाला, थाना चोपन, सोनभद्र ।
2. नगीना उर्फ लड्डू पुत्र रामजनम निवासी कोटा टोला, तेलगुड़वा, थाना चोपन, सोनभद्र ।
3. शुभम मोदनवाल पुत्र मोहनलाल निवासी कोटा टोला, तेलगुड़वा, थाना चोपन, सोनभद्र ।
4. वकील यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी कोटा टोला, तेलगुड़वा, थाना चोपन, सोनभद्र ।
5. पप्पू उर्फ गौतम पुत्र राजकुमार निवासी कोटा टोला, तेलगुड़वा थाना, चोपन सोनभद्र ।

  • गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे – 

1. प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 रामाश्रय यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 अर्पित मिश्रा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close