पंजाब के जीत का आम आदमी पार्टी के सिंगरौली कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

वैढन/ सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
पांच प्रांतों के हुए असेंबली चुनाव में पंजाब में प्रचंड जीत की खबर पाते ही प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मती रानी अग्रवाल और जिला अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी एवम मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे की मुंह मीठा किया।

प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री मती रानी अग्रवाल ने कार्य कर्ताओ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा ,यह जीत हमारे दिल्ली मॉडल की जीत है, आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करती है, हमने निस्वार्थ देश की सेवा का प्रण लिया है। आप पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी इस जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व तथा दिल्ली सरकार द्वारा किए गए स्वास्थ,शिक्षा, बिजली ,पानी को जन सुलभ एवम अपने किए गए वादे को जन जन तक पहुंचाने को देते है। मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव में आप पार्टी एक नया इतिहास कायम करेगी। हमने जनता की सेवा का प्रण लिया है। इस विजयोत्सव में सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर मिठाइयां ,आतिश बाजी, तथा जुलूस निकाल कर अपने जीत का प्रदर्शन किया।