gtag('config', 'UA-178504858-1'); बी.आर.सी केंद्र देवरी पर चार दिनो का एफ.एल.एन. प्रशिक्षण का आज समापन - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बी.आर.सी केंद्र देवरी पर चार दिनो का एफ.एल.एन. प्रशिक्षण का आज समापन


म्योरपुर- सोनभद्र / आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात


फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफ.एल.एन.) के तहत चल रहे प्रशिक्षण शिविर के 4th और 5th ग्रुप के बैच का आज शनिवार को समापन हो गया। शिक्षा विभाग सोनभद्र द्वारा ब्लाक के B.R.C. केंद्र देवरी पर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। ताकि बच्चे मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में निपुण हो सकें और ताकि उन्हें जीवन में आगे चलकर जटिल समस्याओं को समझने में आसानी हो। यह ट्रेनिग ए.आर.पी रजनीश श्रीवास्तव जी, श्री राममूर्ति जी, श्री विनोद पांडे जी और श्री अखिलेश देव पांडे जी के द्वारा बहुत ही प्रभाव पूर्ण तरीके से सभी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय जी ने सभी शिक्षकों को बधाई दिया और कहा कि “शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्‍त करके इसका लाभ बच्चों को दे और कहा कि प्रशिक्षण के बाद ब्लाक के शिक्षा स्‍तर में अभूतपूर्व सुधार होगा।”

इस दौरान प्रशिक्षक और ए.आर. पी. श्री रजनीश श्रीवास्तव ने बताया की यह प्रशिक्षण बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का बोध कराने के लिए तथा उसकी समझ विकसित करने के लिए आयोजित की गई है ।

इस दौरान प्रशिक्षक और ए.आर. पी. श्री राम मूर्ति जी ने विभिन्न चरणों में गतिविधियों, शिक्षक तकनीक एवं कौशलों के बारे में जानकारी देते हुए नवीन शिक्षण पद्धतियों के साथ-साथ प्रिंट रिच, मातृ भाषा में शिक्षण आदि के बारे में शिक्षको को बताया।

इस दौरान प्रशिक्षक और ए.आर. पी. श्री विनोद पांडेय जी ने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों की बुनियाद मजबूत करने के लिए अध्यापकों को नई-नई विधियों का इस्तेमाल करने, गणित, भाषा अंग्रेजी व हिदी में निपुणता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से ए.आर.पी. के द्वारा सिखाया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण मे कंप्यूटर और प्रोजेक्टर पर अपनी भूमिका निभा रहे शिक्षक श्री अजय गुप्ता जी और श्री पवन अग्रहरी जी का योगदान प्रशंसनीय और सराहनीय है।

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के बब्बन प्रसाद गुप्ता सर के साथ अन्य शिक्षक सर्वेश कुमार गुप्त, विनोद कुमार, अजीत कुमार गुप्ता, रणधीर सिंह, विष्णु दयाल यादव,शिव मूर्ति, सपना मैडम, राखी, संजय गुप्ता, सरवन कुमार सिंह,मोहम्मद अजहरुद्दीन, लायक, सय्यद दिलशाद हुसैन, आमिर एजाज, अनूप सिंह चौहान, पुष्पा यादव, अभय कुमार चौहान, रामनारायण गौतम, अवनीश कुमार, महेंद्र कुमार सिंह, रंगनाथ, शिवानी श्रीवास्तव, उमेश चंद्र, ओमकार यादव, दिनेश कुमार यादव, मुलायम सिंह यादव, मोहन कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

बी.आर.सी. केंद्र देवरी में एफ.एल.एन. का चार दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हो गया। दो बैच में में आयोजित प्रशिक्षण में कुल 120 शिक्षकों ने भाग लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close