होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस का नगर में गस्त।

- शांति और सौहार्द के बीच मनाए त्यौहार।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए इसको लेकर पुलिस प्रशासन अभी से ही सतर्क हो गई है। आज सोमवार की शाम 6:00 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी डॉ राम आशीष यादव के नेतृत्व में एसआई संदीप राय एसआई इनामुल हक के अलावा काफी संख्या में पुलिस के जवान के साथ नगर मैं गस्त किया।

पुलिस टीम का गस्त दुद्धी कोतवाली से निकला जो संकट मोचन तिराहा होते हुए मां काली रोड अमवा रोड के अलावा नगर के बस स्टेशन आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी डॉ राम आशीष यादव ने कहा कि आगामी 18 मार्च को होली का त्यौहार सभी लोग आपस में मिलजुल कर शांति भाईचारा प्रेम उल्लास के साथ पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। उन्होंने कहा कि होली की परंपरागत व्यवहार में अगर कोई खलल डालने की कोशिश किया और नगर में अराजकता का माहौल पैदा किया तो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में सभी नागरिकों रंगो के त्यौहार मनाएं।