gtag('config', 'UA-178504858-1'); होली से पूर्व खाद्यान्न वितरित न होने पर हंगामा,भाजपा पदाधिकारियों ने वितरण शुरू कराया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

होली से पूर्व खाद्यान्न वितरित न होने पर हंगामा,भाजपा पदाधिकारियों ने वितरण शुरू कराया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र :। दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत धूमा में आज सुबह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कार्ड धारकों ने होली के पर्व पर खाद्यान्न का वितरण नहीं किए जाने पर जोरदार हंगामा किया।

मौके पर पहुंचे मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लू, जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा के संजय कुमार गुप्ता,संजीवकुमार, पांचु पटेल,मनोज पासवान ने हंगामा कर रहे कार्ड धारको व डीलर से वार्ता करने के पश्चात खाद्यान्न का वितरण शुरू कराया
गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धूमा ग्राम पंचायत में धूमा प्रथम पर स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार कैलाश नाथ के द्वारा खाद्यान्न का वितरण नहीं किए जाने से आक्रोशित कार्ड धारकों ने आज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जोरदार हंगामा किया “डीलर की मनमानी, “नहीं चलेगी नहीं चलेगी” “घाटोली डीलर का, नहीं चलेगा नहीं चलेगा” कि नारे बुलंद किए हंगामे की खबर सुनकर विंढमगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लू अपने सहयोगियों के साथ जा पहुंचे तथा प्रदर्शन कर रहे कार्ड धारको व डीलर से वार्ता करने के पश्चात खाद्यान्न का वितरण शुरू कराया गया मौके पर मौजूद राकेश कुमार केसरी ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धूमा में कार्ड धारको के द्वारा यह बताया गया कि डीलर की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि बीते कई वर्षों से लगातार खाद्यान्न में प्रति कार्ड 1 केजी कम खाद्यान्न करके दिया जाता है साथ ही साथ जब हम कार्ड धारक उक्त गले को दूसरे जगह तोलवाते हैं तो एक केजी के जगह 2 केजी कम होने की शिकायत आम है जहां होली सर पर है और सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण जनता को होली का पर्व अपने अपने घरों में खुशहाली पूर्वक मनाने के लिए खाद्यान्न का वितरण कराना नितांत आवश्यक निर्देश दिया गया है वहीं डीलर के द्वारा एक बहाना की घर में शादी है होली के बाद खाद्यान्न का वितरण करेंगे कह कर खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा था जिसके कारण ग्रामीण जनताओं का होली का पर्व फीका होता देख कर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर आज सुबह जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया भाजपा सेक्टर प्रभारी पांचू पटेल ने कहा कि डीलर विगत कई वर्षों से लगातार काम करते करते घांख हो गया है यह किसी की नहीं सुनता शिकायत करने पर कहता है कि जहां जाना है जाओ हमारा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है यहां तक सरकार के द्वारा प्रति कार्ड धारक को 3 केजी चीनी का वितरण कराया जाना सुनिश्चित है परंतु इस डिलर के द्वारा 2.500केजी ही चीनी का वितरण किया जाता है जिसके कारण कार्ड धारक इस डीलर से काफी परेशान और दुखी हो गए हैं वही देर से पहुंचे ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव ने कहां कि डीलर के द्वारा घोर मनमानी व लापरवाही की शिकायत हर माह मिलती रहती है तथा बार-बार हिदायत भी हमारे द्वारा दिया जाता है परंतु यह सुनने का नाम ही नहीं लेता और कार्ड धारकों को कम गल्ला देने की शिकायत तो इसका आम हो गया है मौके पर मैं पहुंच कर कार्ड धारकों को समझा-बुझाकर खाद्यान्न वितरण शुरू करा दिया गया है प्रदर्शन करने वालों कार्ड धारकों में जिर्मनिया देवी, कर्मी देवी, श्रीदेवी, अवंती देवी, फुलमतिया देवी, मुनिया देवी, भगवती देवी, उमरिया देवी, फुलमतिया देवी, गणेश प्रसाद, चतूरी यादव, रामनरेश, राजकुमार, राम जन्म भुइयां, परमेश्वर, दीनानाथ, महेंद्र प्रसाद, रामचरित्र, सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close