मुख्य समाचार
कपड़ा धोने नदी किनारे गई विवाहिता की पैर फिसलने से डूबकर हुई मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के मूरता गांव में आज सुबह ठेमा नदी में डूबकर एक विवाहिता की मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव ने बताया कि गांव की एक विवाहिता 22 वर्षीय संगीता देवी पत्नी रामलाल यादव आज सुबह 8 बजे ठेमा नदी किनारे कपड़ा धोने गयी थी कपड़ा धोते धोते उसका पैर फिसल गया और नदी के गहरे पानी में डूब गई और उसकी मौत हो गयी ,इतने में नदी किनारे गई अन्य महिलाओं की नजर जब नदी में डूबी महिला पर गई तो मामले की जानकारी हुई |
Live Share Market