सोनभद्र – बाबा बैजुनाथ को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को लगाया

- रंगभरी एकादशी पर महिलाओं ने फाग गीत गाया।
- राबर्ट्सगंज अम्बेडकर नगर स्थित बाबा बैजुनाथ बैजनाथ धाम मंदिर में हुआ आयोजन।
सोनभद्र – राजेश पाठक/ वेदव्यास सिंह मौर्य – सोन प्रभात
सोनभद्र। रंगभरी एकादशी पर सोमवार की शाम राबर्ट्सगंज अम्बेडकर नगर के कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में स्थित बाबा बैजुनाथ बैजनाथ धाम मंदिर में भक्तगणों ने बाबा बैजुनाथ को अबीर-गुलाल लगाया और एक-दूसरे को लगाकर खुशी जताया। साथ ही महिलाओं ने फाग गीत भी गाया, जिससे समूचा मंदिर प्रांगण रंग, अबीर एवं गुलाल से सराबोर हो गया।

बाबा बैजुनाथ मंदिर के निर्माणकर्ता वृजलाल सरोज ने बताया कि रंगभरी एकादशी के अवसर पर सपरिवार एवं आसपास के भक्तगणों द्वारा बाबा बैजुनाथ बैजनाथ धाम मंदिर में सबसे पहले बाबा बैजुनाथ को अबीर-गुलाल लगाया गया। उसके बाद एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली खेली गई। महिलाओं ने जमकर फाग गीत भी गाया।

इस दौरान समूचा मंदिर परिसर रंग, अबीर एवं गुलाल से सराबोर हो गया। इस मौके पर मंदिर की पुजारी शांति देवी, निशा देवी, संजना, रेखा देवी, आशा देवी, सीता देवी, पार्वती देवी, अंतिमा, किरन चौरसिया, रामबाबू, श्यामबाबू,राजेश आदि मौजूद रहे।
