नगवा में आदिवासियों ने खेली जिन्दा होली।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी- सोनभद्र । ब्लॉक क्षेत्र के नगवां गांव में गुरुवार को गांव के आदिवासियों ने परंपरागत ढंग से होली मनाई गई। इस मौके पर ढोल नगाड़े सिंघाड़े की थाप पर युवा डुमचक सहित फ़ाग गीत पर थिरकते रहे।वही अधेडो की टोली ने भी दरवाजे -दरवाजे जाकर फाग के गीत गाकर परंपरा का निर्वहन किया।लोग एक दूसरे को प्राकृतिक फूलों से बने रंगों से सराबोर करने में जुट गए। बच्चों की टीम गांव की पगडंडी व सड़क पर दिखने वाले लगभग सभी सख्स को अपने रंग से सराबोर करने में लगी रही। वहीं युवाओं की टोली ढोल नगाड़े की थाप पर नृत्य करते नजर आई।

इसके साथ ही भांग धतूरे की मस्ती में बुजुर्गों की टोली भी मस्ती से भरे अंदाज में गांव में गीत गाकर पूर्वजों की परंपरा को जीवित की। समूचा गांव मस्ती के सराबोर में डूबा हुआ था। नगवां गांव के शिवकुमार मुन्ना ,रामवृक्ष ,महेंद्र आदि ने बताया कि आदिवासी परंपरा के अनुसार वे प्रतिवर्ष होली के दो दिन पूर्व ही पर्व को मनाते आ रहे हैं। इससे गांव के देवता प्रसन्न रहते हैं। हमारे यहाँ जिन्दा होली खेलने की परम्परा है। जो प्राचीन काल से खेली जा रही है।