gtag('config', 'UA-178504858-1'); वार्ड सेनेटाइजेशन और जागरूकता के साथ राशन वितरण का तीसरा चरण शुरू करने की तैयारी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

वार्ड सेनेटाइजेशन और जागरूकता के साथ राशन वितरण का तीसरा चरण शुरू करने की तैयारी।

सुरेश गुप्त’ग्वालियरी’

विन्ध्यनगर- वैढ़न-सिंगरौली

पिछले 15 दिनों से युवा टास्क फोर्स के जवान वार्ड 44 व 30 का पूर्ण सेनेटाइजेशन के बाद अब तीसरे वार्ड की ओर रुख करेंगे ,अभी तक वार्ड 44 में 600 घर व वार्ड 30 के करीब 500 घरों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करके प्रत्येक परिवार में मास्क,सेनेटाइजर, आर्सेनिक अल्बम 30 दवाई और हैंडबिल दिए जा चुके है और अनवरत जारी है।

वार्ड 41 का होगा पूर्ण सेनेटाइजेशन-

युवा टीम अब इन वार्डों के बाद वार्ड 41 का रुख करेगी और आने वाले एक हफ्ते में एक एक घर मे सेनेटाइजेशन का कार्य करेगी।

500 राशन पैकेट तैयार-

अभी तक टीम युवा टास्क फोर्स श्री स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से लॉक डाउन के 3 चरणों मे करीब 1200 राशन पैकेट का वितरण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमन्दों को प्रदाय कर चुकी है और चौथे चरण में 500 राशन पैकेट की तैयारियां हो चुकी है,युवा सदस्यो द्वारा जरूरतमन्दो की सूची तैयार करके इस सामग्री को उन तक पहुचाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।


जागरूकता वाहन से ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ सकारात्मक प्रभाव-

टास्क फोर्स द्वारा जागरूकता वाहन का संचालन पिछले एक महीने से किया जा रहा है जिसमे जिला प्रशासन के दिशा निर्देश को हर गली मोहल्लों में पहुचाने का कार्य युवा सदस्यों द्वारा किया जा रहा है इस मुहिम में टीम वाहन में लगे बैनर और हैंडबिल वितरण के साथ गांव गांव में जाकर कोरोना से बचने की मुहिम और सन्देश का प्रसार कर रही है।

हीरावती न्यूज को दिया गया ऑटोमैटिक हैंड सेनेटाइजेशन मशीन-

श्री स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एसपी ऑफिस में 2 नग ऑटोमैटिक हैंड सेनेटाइजेशन मशीन प्रदाय करने के साथ ट्रामा सेंटर में 1 नग,दैनिक भास्कर कार्यालय में 1 नग पूर्व में ही प्रदाय किया जा चुका था इसी कड़ी में आज हीरावती न्यूज़ टाइम्स को 1 नग प्रदाय किया गया इन जनहित के कार्यो के लिए डॉ. डीडी मिश्रा ने संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसे ही प्रेरक कार्यो के लिए शुभकामनाये दी।

इनकी रही सहभागिता-

जनहितकारी और जरूरतमन्दों तक पहुच कर उनकी मदद हेतु टीम युवा से कमलेश सोनी,आरती बंसल, अनुराग बंसल, अमित शाह, अनुज कुमार, अनुराग शर्मा, दीपक दुबे,मुर्तजा खान,शिरीन खान,फरदीन खान,आशुतोष सोनी,सुशील कुमार, आदित्यमन,सुखेन्द्र सिंह,रोहित दुबे,सुजीत शाह,प्रदीप जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close