gtag('config', 'UA-178504858-1'); विश्व पर्यावरण दिवस पर कनहर नदी तट पर नदी के अस्तित्व को लेकर चिलबिल के पेड़ के नीचे अनशन आज। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

विश्व पर्यावरण दिवस पर कनहर नदी तट पर नदी के अस्तित्व को लेकर चिलबिल के पेड़ के नीचे अनशन आज।

  • प्रातः 9 बजे से पर्यावरण चिंतकों से पहुंचने का आह्वान ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण चिंतकों का आज कनहर नदी तट पर चिलबिल के पेड़ के नीचे आज दिनांक 5 जून 2023 प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक सांकेतिक धरना का आयोजन ” सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी ” के बैनर तले होना है, जिसमें सैकड़ों पर्यावरण चिंतक प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे।

 

धरना को अधिवक्ताओं का समर्थन मिला।

ज्ञात कराना है कि मानक को ताक पर रखकर हो रहे माइनिंग को लेकर जलपुरुष मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त राजेंद्र सिंह राणा ने भी नदियों के अस्तित्व को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कनहर, ठेमा, लौआ, व पांगन नदीयों आदि के अस्तित्व एवं प्रकृति के बीच संतुलन को लेकर आज सांकेतिक धरना होगा। माननीय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ से पर्यावरण चिंतक जगत नारायण विश्वकर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सेवा कुंज आश्रम चक – चपकी में विगत कई माह पूर्व प्रकृति के संरक्षण के लिए ग्रामीणों को आगे आने का आह्वान किया था। जिसे आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण चिंतक सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी बैनर तले पर्यावरण चिंतक सांकेतिक धरना में शामिल होंगे।

कोर्गी बालू साइड चिलबिल के पेड़ के नीचे पर्यावरण प्रेमियों को पहुंचने का किया गया आह्वान।

पर्यावरण प्रेमियों से कोर्गी बालू साइड चिलबिल के पेड़ के नीचे कनहर नदी तट पर पहुचने का आह्वान किया है।

 

Environment (पर्यावरण) संरक्षण के लिए आपने क्या किया ? विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) पर बेहद जरूरी है आपकी सक्रियता।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close