मझौली गांव में बाइक में बाइक की टक्कर में चिकित्सक डॉ शाह आलम हुए गम्भीर घायल, दुद्धी अस्पताल में ईलाज जारी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में
तेज रफ्तार में आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने डॉ साह आलम की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटौली के प्रभारी चिकित्सक डॉ साह आलम अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गए है।

जानकारी के अनुसार पल्स पोलियो राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत चिकित्सक डॉ साह आलम बूथों के निरीक्षण के लिए मझौली जा रहे थे की मझौली गांव में विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने मोड़ पर डॉ शाह आलम की बाइक में जाकर भीड़ गया। दुर्घटना में दोनों बाइक चालकों को गंभीर रूप चोटें आई है। वही सूचना मिलते ही एंबुलेंस की मदद से डॉ साह आलम व दूसरे बाइक चालक को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है।
दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में डॉ साह आलम घायल