किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के जंगल मे लकड़ी बीनने गयी एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ जंगल मे मवेशी चराने गए एक चरवाहे ने मौका देख उसके साथ दुष्कर्म किया |पीड़िता ने घर आकर आपबीती की जानकारी अपनी माँ को दी , लोक लाज के डर से मामले को दबाए रखे परिजनों ने कल सोमवार की दोपहर बाद कोतवाली पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई | पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर शुरू कर दी । पुलिस ने उक्त प्रकरण में सोमवार की देर शाम आईपीसी की धारा 376 व 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं ।
कोतवाली पुलिस ने आज मंगलवार की सुबह अमवार तिराहे से आरोपी को सटीक मुखबिरी की सूचना पर धर दबोचा ।जब वह कहीं भागने के फिराक में था |प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक हरिचरण खरवार पुत्र रामवृक्ष खरवार निवासी लाम्बी शादीशुदा है | आरोपी युवक को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया|वहीं किशोरी को भी मेडिकल हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है| ज्ञात हों की 2 दिन पूर्व भी दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।