रजखड़ गांव में पिकअप ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, बाइक पर सवार एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी -सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र रजखड़ गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक चन्देश्वर 36 पुत्र घुरहुर निवासी धनौरा की दर्दनाक मौत हो गई।

वही उसी बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति दशरथ पुत्र रमन चौधरी गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल अवस्था मे परिजनों की सहायता से दोनों बाइक सवार घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है । वही चन्देश्वर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही सूचना पर मौके पर पहुँची दुद्धी पुलिस ने शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।

आपको बतादे कि रजखड़ गांव में स्थित फर्स्ट फ्लाइट वाहन सर्विस सेंटर पर पिकअप बनने के लिए आया था और सेंटर का मैकेनिक पिकअप सर्विस करने के बाद ट्रायल के लिए निकला था और इसी बीच ट्रायल कर रहे मैकेनिक ने पिकअप से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दे कि मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। मृतक चन्देश्वर की मौत से उसकी एक पुत्र व दो पुत्री के सिर से पिता का साया उठ गया जो अनाथ हो गए है।