डाला सोनभद्र – दो महिलाओं ने नशे की हालत में सड़क पर मचाया खूब हंगामा,

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोनभद्र / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बाडी़ (वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग )पर बीती रात दो महिलाएं नशे के हालात में सड़क को जाम कर आवागमन बाधित करने लगी।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात लगभग पौने नौ बजे के ही नशें की हालत में डाला चौकी क्षेत्र के डाला बाडी़ गांव के मोड़ पर अचानक से हंगामा शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर डाला पुलिस व चोपन थाना की पुलिस भी पहुंच कर समझाने का प्रयास कर रही थी लेकिन अत्यधिक नशें में होने के कारण बार बार सड़क पर वह दोनो महिला लड़ते झगड़ते हुए आ जा रही थी और दोनों महिलाएं सड़क पर आपस भिड़ जा रही है।
यह वाक्या होते होते लगभग घंटों होने जा रहा है अंततः चोपन थाना की पहुंची महिला कांस्टेबलों के द्वारा दोनों महिलाएं को बड़ी मुश्किल से पकड़कर चोपन भेजवाया गया,अत्यधिक नशें में होने के वजह से उनका नाम पता की पहचान भी नहीं हो सका है।