gtag('config', 'UA-178504858-1'); " मदनोत्सव " होली मिलन पर बीआरसी दुद्धी में अबीर गुलाल संग सेवानिवृत्त अध्यापकों का विदाई समारोह हुआ। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

” मदनोत्सव ” होली मिलन पर बीआरसी दुद्धी में अबीर गुलाल संग सेवानिवृत्त अध्यापकों का विदाई समारोह हुआ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • ” मोहब्बत से मोहब्बत का तकाजा क्यों किया तुमने”  पुरानी पेंशन पर गजल की प्रस्तुति।

दुद्धी, सोनभद्र। बीआरसी स्थित विद्यालय कैंपस में होली ” मदनोत्सव ” कार्यक्रम का शुभारंभ विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक कुमार यादव एवं अध्यापकमंडलो द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र हरिवंश कुमार द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर धूप दीप नैवेद्य के सानिध्य में माल्यार्पण कर सनातन परंपरा का निर्वाह कर संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि यूं ही सदा खुशियों का पल जीवन में आता रहें और आपका आतिथ्य प्राप्त होता रहे, सेवानिवृत्त अध्यापकों के अंगवस्त्रम माल्यार्पण आदि सम्मान के उपरान्त मुख्य अतिथि ने कहा कि अध्यापक कभी रिटायर नहीं होता ज्ञान के दिव्य प्रकाश पुंज से अलोकित जग को सदा करता रहता है,आप सभी अपने क्षेत्र में ज्ञान का प्रकाश फैलाते रहेंगे, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का अंग वस्त्र एवं बैज लगाकर आयोजक मंडल द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यापक द्वारा अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग मुख्य अतिथि से की गई, जिसका मुख्य अतिथि द्वारा विधि सम्मत कार्य करने का आश्वासन दिया गया, तदुपरांत मां सरस्वती वंदना का अध्यापक द्वारा कोकिल स्वर में विद्या की अधिठास्त्री देवी का आराधना, वंदना प्रस्तुत किया गया, नटखट अबोध बालक बालिकाओं द्वारा राधा कृष्ण का रूप धरे होली आई रे कन्हाई आदि मनोहारी गीतों पर मनमोहित दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी, गजल गायक घोरावल से पधारे अध्यापक दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा पुरानी पेंशन के बहाली के दर्द — मोहब्बत से मोहब्बत का तकाजा क्यों किया तुमने — आदि शानदार रचना के माध्यम से गजल को समसामयिक बना कर जमकर तालियां बटोरी, और वाह वाह अध्यापकों द्वारा प्रस्तुति पर प्रशंसा स्वरूप किया गया।

निष्ठा पूर्वक अध्यापन सेवा कर चुके विदाई समारोह के प्रतिमूर्ति गुरु जितेंद्र त्रिपाठी, शिव नारायण पांडेय, गणेश प्रसाद मौर्य, विश्वनाथ प्रसाद, रवि शंकर पांडेय व आँसमा खातून को अबीर गुलाल लगाकर अध्यापकों द्वारा आत्मीयता पूर्वक सम्मानित विदाई में किया गया।

आयोजकों द्वारा सम्मान समारोह से अभिभूत सेवानिवृत्त अध्यापकों के चेहरे पर खुशियों के आभा साफ देखे जा सकते थे, इस दौरान सम्मान में ठंडाई का भी जमकर लुफ्त अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा उठाया गया।

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री इशिका पांडेय का भी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष व अध्यापिकाओं द्वारा सम्मान किया गया, इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एसपी सहाय, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश मोहन, जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, एसआरजी संजय कुमार मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, अखिलेश वत्स, सदानंद मिश्रा, मुसई राम, शकील अहमद,भोलानाथ अग्रहरी, राकेश कुमार शर्मा, राजकुमार उपाध्याय, रामरक्षा प्रसाद,अरुण राय, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शीतल दहलान, अनीता मिश्रा,ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति झा,अर्चना तोमर,वंदना कसेरा,मंजरी अग्रवाल सहित सैकड़ों अध्यापक अध्यापिका कार्यक्रम में मौजूद रहे l होली मिलन मदनोत्सव सेवानिवृत्त अध्यापक सम्मान समारोह का संचालन जितेंद्र कुमार चौबे एवं अविनाश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close