अगलगी से घर में पड़ा सारा समान जलकर खाक।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पतगड़ी गांव में आज मंगलवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे मिट्टी के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाख हो गया।

ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया धन्नू गोड़ पुत्र स्व0 नांहक गोड़ निवासी ग्राम पंचायत कोटा के टोला पतगड़ी ने बताया कि हमलोग घर पर नही थे खेत खलियान पर थे केवल मेरी बहु और बच्चे घर के अंदर थे कि अचानक घर से सटे छाजन में आग लग गई और तेज हवा चलने के कारण आग इतना तेज जलने लगा कि घर से बहु और जोर जोर हल्ला मचाने लगे आवाज सुनकर आसपास के लोग और हमलोग भी आ गये बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर के पाटन पर रखें गृहस्थी का सामान और एक बक्से में जरूरत के कागजात और बक्से में रखे बीस हजार रुपए सब जलकर खाक हो गए गनीमत रहा कोई अप्रिय घटना नही घटा।

घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और ग्राम प्रधान को स्थानीय लोगों द्वारा दे दी गई हैं।
