gtag('config', 'UA-178504858-1'); वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में होली मिलन एवं वैश्य युवा सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में होली मिलन एवं वैश्य युवा सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न।

विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त ” ग्वालियरी” – सोन प्रभात


दिनांक 28 मार्च 2022 को वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में होली मिलन एवं वैश्य युवा सम्मेलन का कार्यक्रम केसरवानी सदन मिश्रा पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल बलियारी के सामने संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सतना से चलकर आए मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सम्माननीय श्री नीरज चौरसिया जी , विशिष्ट अतिथि के रूप में सीधी से चलकर आए संभागीय अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद गुप्ता जी एवं युवा संभागीय अध्यक्ष श्री अमित सोनी जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री राजाराम केसरी जी के द्वारा की गई।

तथा अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा जिलाध्यक्ष आशुतोष सोनी ,केशरवानी समाज के संरक्षक श्री राम शिरोमणि गुप्ता, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल , महिला विंग की जिला प्रभारी श्रीमती अनीता गुप्ता जी मंचासीन रहे। मंचासीन अतिथियों के द्वारा माता लक्ष्मी माता सरस्वती एवं भगवान गणेश के चित्रण पर माल्यार्पण कर धूप दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


मंचासीन अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया गया तत्पश्चात वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्री राजाराम केसरी ने अपने उद्बोधन में आए हुए समस्त अतिथियो एवं समस्त जनता जनार्दन का स्वागत वंदन अभिनंदन वाणी के द्वारा किया गया तथा उद्बोधन के दौरान बताया कि आज का युवा रीढ़ की हड्डी है ,युवाओं को आगे आने की जरूरत है, आपके सहयोग के बिना कोई भी कार्य करना कठिन होता है इसलिए आप सभी लोग आगे वैश्य महासम्मेलन के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करें, हम सभी आपका सहयोग करने के लिए तत्पर है देश में वर्ण विभाजन 4 जातियों में विभक्त किया गया है ब्राह्मण ,क्षत्रिय, वैश्य ,शूद्र सभी समुदायों का अपना अपना संगठन है सभी समुदाय अपने अपने संगठन को अपने कार्य क्षमता के अनुसार समाज के कार्य करते हैं जिसमें से हमारा वैश्य समाज का एक संगठन है जिसे हम वैश महासम्मेलन के नाम से जानते हैं जिसमें तरह तरह के सामाजिक कार्य होते हैं । संगठन को मजबूत करने का समय-समय पर प्रादेशिक बैठक, संभागीय चिंतन, बैठक जिला स्तरीय बैठक एवं तहसील की बैठक की जाती है, ताकि संगठन की गति बनी रहे और हमेशा सामाजिक कार्य समय-समय पर किया जा सके यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है यह बनियों की पार्टी है। आप देश के अंदर कहीं भी चले जाएं वैश्य समाज की धर्मशालाएं देखने को मिल जाएगी चाहे वह अग्रवाल समाज का हो या केशवानी समाज या साहू समाज जैन समाज या अन्य कोई बस समझाएं का धर्मशाला देखने को मिल जाएगा हमारे पूर्वज लोग कहीं धर्मशालाएं बनाते थे तो कहीं विद्यालय बनाते थे कहीं कुएं बनवाते थे इस तरह से पुराने समय से ही बेस्ट समुदाय के लोग सामाजिक कार्य करते चले आ रहे हैं आप सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि अपने पूर्वजों के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करें यही आज युवा सम्मेलन के साथ सकता है जिसमें युवाओं को आगे आने की जरूरत है अंत में सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दे देता हूं जय वैश्य भारत माता की जय।


वैश युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रथम वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री सम्मानित श्री नीरज चौरसिया जी ने संबोधित करते हुए युवाओं से कहा कि हम हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं भी मंत्री वह समुदाय से आते हैं और प्रधानमंत्री जी भी कहते हैं की यह देश युवाओं का देश है तो मेरा आप सभी से यही करना है कि वैश्य महा सम्मेलन के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए युवा लोग आगे Aaye और बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें क्योंकि आगे भविष्य आप सभी के ऊपर निर्भर है कहानी के माध्यम से भी युवाओं को समझाने का प्रयास किया गया।
इसी कड़ी में द्वितीय* वक्ता के रूप में संभागीय अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद गुप्ता जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए बहुत से रोजगार के अवसर उद्यमी या व्यापारिक रूप में कम ब्याज पर सरकार लोन दे रही है आप सभी लोग जो भी उद्योग लगाना हो उद्योग के क्षेत्र में, व्यापार करना है व्यापार के क्षेत्र में आप लोग आगे आए और उसका लाभ लें। ।
तीसरे वक्ता के रूप में युवा संभागीय अध्यक्ष वैश्य अमित सोनी ने युवाओं से कहा कि वैश्य युवा सम्मेलन करने का मतलब है की ज्यादा से ज्यादा युवा लोग वैश्य महासम्मेलन के द्वारा की जा रही कार्यों को आगे बढ़ाने का कार युवाओं के हाथों चाहे वह रक्तदान हो, चाहे वह वृक्षारोपण हो, या गरीबों की मदद करने की बात हो, आप सभी को आगे आने की जरूरत है। युवा देश का कर्णधार आप लोग प्रयास करेंगे तो आने वाले समय में आज जितनी संख्या उसकी दुगनी संख्या हो जाएगी वैश्य आप सभी लोग संगठन को मजबूत करने का कार्य करें इसी के साथ वैश्य एकता जिंदाबाद जिंदाबाद ।
इसी तरह अन्य सभी वक्ताओं ने युवाओं को आगे आने की बात कही वैश्य महासम्मेलन समाज को जीवन जीने की कला सिखाता है वैश्य महासम्मेलन हमेशा वैश्य वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सरोकार के कार्यों को कर रहा है चाय सेवा के क्षेत्र में हो रक्तदान कार्य हो वृक्षारोपण हो इतिहास सामाजिक कार्यों को प्रदेश के अंदर सभी जगह चल रहे हैं समाज के लोगों को एकता के सूत्र में ही नहीं बनता बल्कि समाज को जीवन जीने की कला सिखाता है। तथा संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।
आए हुए सभी अतिथियों ने होली की शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम चैत राम नवमी की बधाई दी गई।
वैश्य महासम्मेलन के संगठन मे कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई जिसमें से
1- श्री गोपाल अग्रवाल जी को जिला उपाध्यक्ष 2- श्री राकेश गोयल जी को जिला मंत्री ।
महिला विंग से श्रीमती अनीता गुप्ता को वैश्य महासम्मेलन की महिला जिलाध्यक्ष , श्रीमती पूनम गुप्ता जी को संभागीय महिला प्रभारी , श्रीमती ज्योति चौरसिया को जिला उपाध्यक्ष एवं श्रीमती चंद्र कली गुप्ता को जिला प्रभारी का दायित्व माननीय प्रदेशाध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता जी के निर्देशानुसार संभागीय अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद गुप्ता जी ने सभी महिलाओ के नियुक्तियों की घोषणा की।
युवा टीम से सतीश अग्रहरी को जिला उपाध्यक्ष एवं राजेश सोनी उर्फ पहाड़ी सोनी को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया।


कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट रमेश कुमार साह के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिला पुरुष एवं युवा इकाई के साथी उपस्थित रहे जिसमें से प्रमुख रूप से जगदीश प्रसाद कटारे जी,सुरेश गुप्त, उमाशंकर चौरसिया जी राम सिया केसरवानी जी श्रीमती इंदु सोनी श्रीमती नीलम कटारे,सूरज चौरसिया,राजेश सोनी,दीपक सोनी,बबलू सोनी, इंदु सोनी,मोहित , कुणाल,सहित सैकड़ों वैश्य साथी उपस्थित रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close