बड़ी खबर – सोनभद्र डीएम टी०के० शिबू निलंबित, खनन में भ्रष्टाचार जैसे कई आरोप।

सोनभद्र – सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी टी के शिबू को उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया है। उनके उपर खनन में भ्रष्टाचार एवं चुनाव में लापरवाही बरतने का आरोप पार्टी के नेताओं ने लगाया था, उन्हें राजस्व परिषद में सम्बद्ध किया गया है।
23 अक्टूबर 2021 से सोनभद्र जिला में कार्यरत थे जिलाधिकारी टी0के0शिबू।
खनन और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार व यूपी चुनाव के दौरान लापरवाही के आरोपों पर सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह जल्द ही नए जिलाधिकारी की नियुक्ति होगी। आरोपों की जांच वाराणसी मंडल के आयुक्त को सौंपी गई है।टी के शिबू के खिलाफ खनन, जिला न्यास समिति और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थीं। यूपी विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में लापरवाही के कारण पूरे जिले का दोबारा मतदान कराने की स्थिति उत्पन्न होने जैसा माहौल हो गया था जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।