सिविल बार संघ चुनाव में अध्यक्ष और सचिव पद पर सीधा मुकाबला।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज होता जा रहा है। बार संघ चुनाव के लिए 4 अप्रैल को मतदान होगा। अध्यक्ष पद पर प्रभु सिंह कुशवाहा और शिव शंकर प्रसाद में आमने सामने टक्कर है वही सचिव पद पर मनोज मिश्रा और राजेंद्र कुमार में सीधा मुकाबला है। चुनाव को लेकर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं सभी प्रत्याशी अपनी चुनावी भाग दौड़ में लगे हुए हैं। कचहरी परिसर में इन दिनों केवल चुनावी चर्चा शबाब पर है।
सभी प्रत्याशी अपने अधिवक्ता साथियों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान कराने की जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं। इस बार चुनाव में सीधी टक्कर होने से रोचक मुकाबले के आसार बने हुए हैं। प्रत्याशी चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं। इस बार चुनाव में 108 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपने पसंदीदा अध्यक्ष और सचिव का चुनाव करेंगे। वही प्रत्याशी चुनाव को जीतने के लिए अधिवक्ताओं का पैनल बनाकर जोर शोर से संपर्क अभियान में लगा हुआ है। सभी प्रत्याशी अपने अधिवक्ता साथियों के घरों पर दस्तक देकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वही प्रत्याशी महासंघ के हित के लिए काम करने के लिए अपने अधिवक्ताओं साथी से वादा कर रहे हैं और चुनाव को अपने पाले में लाने का पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इस बार अधिवक्ता भी अध्यक्ष और सचिव पद पर दमदार प्रत्याशियों का चयन करेंगे। सोमवार को मतदान दोनों पदों पर होगा।
इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राम लोचन तिवारी ने बताया कि मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है।