सोनभद्र – शादी से 15 दिन पहले युवती ने लगाई फांसी।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह ग्राम पंचायत के चन्द्रभान नगर टोले बुधवार सुबह 4 बजे के आस पास 18 वर्षीय सुनीता पुत्री रमेश का शव घर से कुछ दूर अमरूद के पेड़ में दुपट्टा के सहारे देखे जाने से गांव में खलबली मच गयीं। युवती की शादी 21 मई को होनी थी।
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुनीता भोर में शौच के लिए बाहर निकली थी। सुबह होने पर काफी देर तक जब युवती घर नही आई तो घर वाले खोज बिन में जुट गए। इसी दौरान युवती को अशोक व रामशंकर के खेत में अमरूद के पेड़ में पेड़ से लटकता देख घर वाले दाहाड़ मार कर रोने लगे। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चंद्रवंशी की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी और लीलासी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष हमराहियों के साथ पहुंचे और मामले की जांच की।थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि मौत के कारणों का पता पी.एम रिपोर्ट आने के बाद ही सकेगा। मृतका के पिता रमेश ने बताया कि बेटी की शादी इसी माह के 21 तारीख को बभनी थाना क्षेत्र के असहर गांव में होनी थी । लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। सुनीता इंटर की पढ़ाई के बाद खेती में मा बाप का हाथ बटाती थी।