gtag('config', 'UA-178504858-1'); पर्यावरण संतुलन बनाने के क्रम में नधिरा ग्राम प्रधान ने किया पौधरोपण। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

पर्यावरण संतुलन बनाने के क्रम में नधिरा ग्राम प्रधान ने किया पौधरोपण।

  • ग्राम पंचायत नधिरा के धरकारी बस्ती स्कूल सहित बांध के किनारे लगाए गये पौधे।

उमेश कुमार , सोनप्रभात

उमेश कुमार ब्लॉक संवाददाता बभनी , सोनभद्र।-

बभनी। विकास खण्ड म्योरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा के धरकारी बस्ती स्कूल प्रांगण सहित सेमरखाड़ी बांध के किनारे बन रहे नए कच्ची रोड के किनारे पौधरोपण किया गया।

आज गुरु पूर्णिमा व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत नधिरा प्रधान राजेंद्र प्रसाद के द्वारा संपन्न कराया गया ग्राम पंचायत सचिव छोटेलाल ने बताया कि आज पूरे दिन भर में लगभग 2000 पौधा सागौन शीशम इमली आंवला जामुन अमरूद का रोपण करवा दिया जाएगा वृक्षारोपण में सर्वप्रथम आज सुबह से ही गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय नधिरा स्थित विद्यालयो व रोड के दोनों तरफ वृक्षारोपण पहले चरण में कार्य को करवाया जा रहा है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद , ग्राम सचिव छोटेलाल सहित दर्जनों की संख्या में मजदूर वृक्षारोपण के कार्यक्रम में लगे रहे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close