मुख्य समाचार
420 के तहत कोटा प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर मुकदमा दर्ज।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र)अपर जिला पंचायत राज अधिकारी के पत्र पर ग्राम प्रधान कोटा व ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध चोपन थाने में बुधवार की देर साम 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जिसके सम्बंध में बताया गया कि चोपन विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत कोटा के प्राथमिक विधालय सलईबनवा में बाऊड्रीवाल,फर्स की मरम्मत व रंगाई-पुताई कार्य में लगे मजदूरो के मजदूरी का सम्पूर्ण भूगतान 1,22,369 रूपये श्रमिको के खाते में न करके एक ब्यक्ति के खाता संख्या 22008388717 के खाते में कर दिया गया।जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोपन थाने में ग्राम पंचायत कोटा के प्रधान प्रह्लाद व ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेश चन्द्र के विरूद्ध धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Live Share Market