एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

डाला – सोन प्रभात/ अनिल कुमार अग्रहरि
डाला सोनभद्र ।पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद में गोवध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व इसमें सम्मिलित अपराधियों गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 7:00 बजे हाथीनाला थाना पुलिस द्वारा एक वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया।

पकड़े गए युवक शमशेर अहमद पुत्र स्वर्गीय हैदर अली निवासी ग्राम पडरछ टोला पुरवा थाना कोन जनपद सोनभद्र कुछ माह पूर्व गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत हाथीनाला थाना पर पंजीकृत मु0,अ0,स0 13/2022 धारा3/5A/8 गोवध अधिनियम निवारण वांछित युवक फरार था जिसे कोन थाना अंतर्गत देवाटन ससुराल से सुबह ही छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हाथी नाला थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, यादव आरक्षी तेजस्वी यादव ,आरक्षी जसवंत कुमार, शामिल रहे।