दुद्धी – स्टेट राज्य की संपत्ति के कब्जा धारियों पर बुलडोजर चलाने की मांग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र स्टेट राज्य का दर्जा प्राप्त दुद्धी में कृषि विभाग / राजस्व विभाग व सराय एवं सरकारी बाउंड्री मवेशी खाना ( हाता )आबादी खसरा 296 /30 , 297/35 सहित स्टेट राज्य की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने कहां की सरकारी संपत्ति पर सफेदपोश किस्म के लोग कब्जा निर्माण कर लाखों रुपए कमा रहे हैं वही यहां का मूल बसींदा भूमिहीन और बेरोजगार होकर सड़कों की धूल फांक रहा।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आजादी के 76 वर्षों के बाद भी बड़ा तबका भूमिहीन है और किसी तरीके से गुजर बसर कर रहा, जबकि कतिपय लोग सरकारी भूमि पर किरायादारी चला रहें, सरकारी भीठा / तालाब आदि पर भी भूमाफिया किस्म के लोगों कब्जा कर रहे जिस पर बुलडोजर चलाकर सरकारी संपत्ति कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग विगत गत तहसील दिवस में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष राफे खान द्वारा किया गया था जिस पर शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण फर्जी कर दिया गया, वही समाजसेवी श्याम बिहारी चमार द्वारा प्राचीन शिवाजी तालाब की जमीन पर कब्जा धारियों पर बुलडोजर चलाने की मांग किया है l