दिन भर “बाबा साहेब अमर रहें ” के नारों से गूंजता रहा जनपद सिंगरौली।

विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
एक तरफ जहां शासकीय स्तर पर अधिकारियों ने संविधान निर्माता को नमन किया वहीं जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों ने बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया!! जयंत माडा में बाइक रैली निकाली गई।

आज भारतीय संविधान के शिल्पकार,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 131वे जन्म दिन को विश्व ज्ञान दिवस के रूप में मनाया !! सभी।राजनैतिक दलों ने बढ़ चढ़ कर बाबा साहेब के प्रति अपनी आस्था प्रगट की!! भाजपा, कांग्रेस,बसपा,आप, भीमआर्मी, अजाक्स, नाजी सहित दलों के नेताओ ने समर्थको सहित अंबेडकर चौक पर पहुंच कर बाबा साहेब को माल्यार्पण कर नमन किया!! विंध्य नगर क्षेत्र के नवजीवन विहार में समर्थको द्वारा वृहद विरहा सम्मेलन आयोजित किया गया है वही भूत पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री समाज सेवी रमेश कुशवाहा ने अपने समर्थको के साथ उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया!! भाजपा मंडल द्वारा बनौली चौराहे पर तथा सागर इंटर नेशनल होटल ढोटी में समाज सेवी व भाजपा नेता नरेश शाह के नेतृत्व में बाबा साहेब की जयंती पर मिष्ठान वितरण किया गया!! आज का पूरा जयकारे से गूंजता रहा।

मुख्यालय बैढ़न में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की ओर से भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे , श्री राम के जयकारे के साथ नगर भ्रमण किया वहीं जैन बंधुओं ने श्री महा वीर स्वामी जी की शोभा यात्रा निकाल कर श्रद्धा भक्ति के साथ 2631 वा जन्म कल्याणक मना कर अहिंसा परमो धर्म का संदेश देते हुए श्री जी का अभिषेक व विविध अनुष्ठान किए।

इसी क्रम में आज हनुमान प्राकट्य उत्सव समिति बैढ़न द्वारा विशाल शोभा यात्रा का आयोजन शाम पांच बजे से होटल सत्या से प्रारंभ होकर रामलीला ग्राउंड पर समापन होगा जहां भक्तो द्वारा सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है, जो भंडारे के प्रसाद वितरण तक चलेगा। मोरवा के वार्ड 9 में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एवम प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार से प्रारंभ हो गया है।