बभनी से दुद्धी की तरफ जा रही बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल, एक की मौत।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

म्योरपुर थाना अंतर्गत बभनडीहा में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस पेड़ से टकराकर पलट गई। बस पर सवार दर्जनों यात्रियों को चोटे आई है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में चल रहा है।

दुर्घटना का कारण बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है। किसी बड़े अप्रिय घटना की सूचना अब तक नही है, रेफर मरीज में से एक की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि हुई है। मौके पर राहगीरों और आस पास के निवासियों सवारियों को सुरक्षित करने का पूर्ण प्रयास किया। थाने पर सूचना दे दी गई थी।

पुलिस के अनुसार बीजपुर की तरफ से एक बस यात्रियों को लेकर रेणुकूट ªजा रही थी। इसी बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। बस पलटने से उसमें सवार 26 वर्षीय दयाराम निवासी हरहोरी, 80 वर्षीय पंचम विश्वकर्मा निवासी नेमना, 40 वर्षीय किरण, 35 वर्षीय मनोज निवासी भवनाथपुर झारखंड, 16 वर्षीय मनीष जायसवाल किरविल, 27 वर्षीय रामानंद निवासी नेमना को गंभीर हालत होने पर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि 30 वर्षीय गुड्डी देवी, 35 वर्षीय रामसजीवन निवासी किरविल,18 वर्षीय संदीप गुप्ता निवसी पड़री, 43वर्षीय लाल मुहम्मद निवासी नेमना, 25वर्षीय दया राम निवसी करकोरी, 10 वर्षीय सलीमा, 35 वर्षीय तरुणामति, छह वर्षीय अंकित, 12 वर्षीय सविया, एक वर्षीय शालिनी, 40 वर्षीय गुलाबी देवी निवासी डुमरडीहा, 18 वर्षीय दिनेश निवासी नेमना, 18 वर्षीय अनिल निवासी नेमना, अमृत लाल निवासी नेमना का इलाज सीएचसी में चल रहा है। पुलिस की तरफ से बताया गया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी इसके चलते वह अनियंत्रित होकर पलट गई। म्योरपुर थाने के एसआई ओपी सिंह ने बताया कि अभी तक थाने में कोई तहरीर नही पड़ी है। हम लोग सभी घायलों के बेहतर इलाज कराने में लगे हुए है। घटना में कम से कम दो दर्जन यात्रियों के घायल हुए हैं। म्योरपुर सीएचसी के अधीक्षक डा. राजीव रंजन ने बताया कि छह यात्रियों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी का इलाज जारी है।