gtag('config', 'UA-178504858-1'); बिल्ली मारकुंडी कोल बस्ती में पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बिल्ली मारकुंडी कोल बस्ती में पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन।

  • बिल्ली मारकुंडी के प्रधान प्रतिनिधि नहीं उठाते फोन।

डाला – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र।बढ़ती गर्मी के कारण आज शुक्रवार को सुबह बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के टोला बाड़ी गांव कोल बस्ती में पानी की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत स्तर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोविंद भारद्वाज के सामने दर्जनों महिलाओं व पुरुष ने हाथ में खाली बाल्टी डिब्बा लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।


चोपन विकास खंड के बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाड़ी वार्ड नं तीन के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हो रहे जलदोहन के वजह से जलस्तर नीचे खिसक गया है। विगत कई पंचवर्षीय से ग्राम पंचायत का यह क्षेत्र ग्राम प्रधानों के उपेक्षा का शिकार रह रहा है।ग्रामीण महिला लल्ली, बुधनी ने बताया कि हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया है जिसके कारण बस्ती के सैकड़ों घरों में रहने वाले लोगों के समक्ष पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्राम पंचायत की ओर से अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत अपने स्तर पर उक्त क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कोई पहल करता नजर नहीं आ रहा है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।महिलाओं ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो मजबूर होकर आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा। इस संबंध में ग्राम पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्रधान पति को फोन के माध्यम से अवगत कराना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया यह पहली बार नहीं है उनके द्वारा पूर्व में भी कई बार फोन नहीं उठाया गया है।इस समस्या के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जल्द ही अवगत कराने की बात कही। इस दौरान दिनेश, बालकिशन ,बब्बू ,लाल बहादुर, रामकली, बसंती, राजकुमारी, पुष्पा, गुलाब कली, रूपा, फूलमती,पंकज,श्याम, प्रदीप ,विमला, ललिता, उषा, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close