राजा चंडोल प्रतिभा सम्मान परीक्षा आयोजित।

लिलासी – सोनभद्र/ आशीष गुप्ता – रविकांत गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड लिलासी स्थित राजा चंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रत्येक वर्ष भी दिनांक15/04/2022को प्राइमरी एवं जूनियर स्तर की प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में लिलासी ,जामपानी कुदरी, चांगा ,धनखोर ,नौडीहा समेत अन्य गांवों के कुल 165 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के प्रतिभा बढ़ाने हेतु राजा चंडोल इंटर कॉलेज द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर लखन नाम जंगली जी द्वारा पुरस्कार दिया कर पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधक जी द्वारा उमाशंकर गुरुजी और राममूर्ति गुरुजी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रतिभा सम्मान परीक्षा में जुनियर वर्ग में 82 और सीनियर वर्ग में 88 बच्चे प्रतिभाग किये । जिसमे सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।तथा जूनियर वर्ग में पहला स्थान मोहित कुमार द्वितीय स्थान हरिओम कुमार,तृतीय स्थान पर नित्यप्रकाश रहे वही सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर दिनेश कुमार ,द्वितीय स्थान प्रतिभा कुमारी, तृतीय स्थान पर अंजनी कुमारी रही।

वही जूनियर वर्ग में पहले स्थान प्राप्त करने वाले 500 रुपये ,द्वितीय को 400रुपये, तृतीय को 300 रुपये था तथा सीनियर वर्ग में पहले स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रुपये नगद तथा द्वितीय को 500 रुपये तृतीय को 300रुपये नगद दिए गए। यह प्रतियोगिता रा०च०इ० का लिलासी आयोजित कराया गया यह परीक्षा सरकारी अध्यापक उमाशंकर जी राममूर्ति जी के देख रेख में सम्पन्न कराया गया ।परिणाम सुन कर बच्चे चहक उठे।

वही प्रधानाचार्य जी ने बताया कि आने वाले दिन में हर प्रतिभागी अच्छे स्थान को प्राप्त करेंगे।प्रबन्धक लखन राम जंगली ने बताया कि परीक्षा आयोजन करने का सिर्फ उद्देश्य जीवन मे हर प्रतिभागी परीक्षाओं में बैठ कर आप कैसे सफल होंगे। वही विद्यालय के कई शिक्षक रामलखन यादव, कमलेश कुमार , भाग्यनारायन सिंह , अशोक कुमार , सत्यनारायण, बिफन कुमार समेत अनेक अभिभावक इक्कट्ठे थे।