मुख्य समाचार
आग लगने से दो एकड़ गेहूं की फसल खाक एक बैल की मौत एक भैंस झुलसी।

सोनभद्र-सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य –
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के झरना गांव में दोपहर में अचानक आग लगने से दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। वहीं एक बैल भी जलकर मर गया तथा एक भैंस आग से झुलस गई है।

बतादें कि झरना गांव में दोपहर में अचानक आग लग गई।तेज धूप के कारण लोग अपने अपने घरों में सोये हुए थे।आग हवा के चलते इतनी बिकराल रुप धारण कर लिया कि अमर नाथ पटेल का दो एकड़ गेहूं जल गया। वहीं उनके भाई गोरख नाथ के एक बैल की जलकर मौत हो गई तथा एक भैंस आग से झुलस गई।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अजय सिंह अपने स्टाफ के साथ मिलकर आग बुझाने में काफी सहयोग किए। उन्होंने पशु डाक्टर को बुला कर भैंस का इलाज भी करवाया।
Live Share Market