दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर अधिवक्ताओं जुलूस प्रदर्शन नारेबाजी।

- सरकार जिले की घोषणा शीघ्र नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी। दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं तथा संघर्ष समिति के लोगों ने शनिवार को दोपहर में कचहरी गेट के सामने सिविल बार संघ और दुद्धी बार संघ के अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की दूसरी बार सरकार बनेगा।

इस बार सरकार बनने के बाद दुद्धी को जिला बनाए जाने के लिए सरकार चिंता करेगी और जिला बनाएगी। सिविल बार संघ के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि करीब 3 दशक के ऊपर जिले की मांग किया जा रहा है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है सरकार के नुमाइंदे केवल आश्वासन देते हैं और जिला बनाए जाने की घोषणा नहीं करते यह सब दोहरी नीति किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि लंबे समय से जिला बनाए जाने के लिए किया जा रहा है लेकिन शासन ने अभी तक दुद्धी को जिला बनाए जाने की घोषणा नहीं किया है । पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने कहा कि चुनाव में क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो दुद्धी को जिला निश्चित रूप से बना दिया जाएगा लेकिन बाद भी सरकार ने जिला बनाए जाने की बात तो दूर रहा संज्ञान भी नहीं लिया जिससे लोगों में नाराजगी धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। पूर्व अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार शीघ्र जिला घोषित नहीं किया तो संघर्ष समिति के लोग अपना आंदोलन तेज करेंगे । कहा कि दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग 3 दशकों से की जा रही है उसके बावजूद तमाम सरकारें आई और चली गई लेकिन किसी सरकार ने क्षेत्र के बारे में और यहां के समस्याओं के बारे में कोई सुध नहीं लिया केवल चुनाव में वादे करते हैं लेकिन उन समस्याओं का समाधान शासन के द्वारा नहीं किया जाता जिसके चलते आज पूरा क्षेत्र का विकास प्रभावित हो गया है अगर सरकार शीघ्र दुद्धी को जिला नहीं बनाती है तो इसके लिए जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा । कहा कि संघर्ष समिति तीन दशक से ऊपर से जिला बनाए जाने की मांग किया जा रहा है । राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेशसरकार को दुद्धी तहसील से सबसे ज्यादा रेवेन्यू सरकार को मिलता है उसके बावजूद भी तहसील को अब तक जिला नहीं बनाया गया और नहीं क्षेत्र का समुचित विकास कराया गया है लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लेकिन क्षेत्र के लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है। अगर इसी तरीके से शासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहेगी । बार संघ के नेकहा कि काफी लंबे समय से दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग किया जा रहा है। कोई भी सरकार है आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही क्षेत्र का विकास कराया यहां सब राम भरोसे चल रहा है । कहा कि अगर सरकार शीघ्र दुद्धी को जिला नहीं बनाती है तो क्षेत्र के लोग इस आंदोलन को और तेज करेंगे।
इस मौके अमरावती देवी, राकेश तिवारी, सुरेंद्र उपाध्याय, आनंद कुमार, सुरेंद्र दत्तउपाध्याय, जीवन राम, संतोष कुमार ,विष्णु कांत तिवारी ,प्रदीप कुमार, जवाहरलाल ,राहुल राम ,छोटेलाल, कृष्णदेव अग्रहरि, हरनाम सिंह ,वीरेंद्र कुमार, श्री चंद भगवान दास, प्रेम चंद्र गुप्त, विष्णु कांत तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, आशीष गुप्ता, प्रेमचंद यादव, राकेश तिवारी, संतोष, अरुणोदय जौहरी, संजीव गुप्ता ,जीवन राम चंद्रवंशी, पवन दुबे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।