5 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ शराब भट्टी के पास आज मंगलवार सुबह 7:30 के पास से चार अभियुक्त को गांजा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। डाला पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि चार व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर डाला लंगड़ा मोड़ के समीप आने वाले हैं।

सूचना को सत्य मानकर बताए गये स्थान पर डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने अपने टीम के साथ पहुंच गए व थोड़ी देर में ही चार व्यक्ति संदिग्ध हाल में आते दिखाई दिए पुलिस को देख वक्त चारों लोग तेज रफ्तार से भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर चारों व्यक्तियों को पकड़कर तलाशी लिया तलाशी के दौरान पकड़े गए लोगों के पास से झोली में रखा कुल 5 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।

पकड़े गए आरोपी राजेंद्र राजभर पुत्र स्वर्गीय शंकर राजभर निवासी चूड़ी गली 1.400 गाजा, मुकेश लोहार पुत्र स्वर्गीय नरेश लोहार निवासी सेवासदन 1.200 बाडी राजेश यादव पुत्र बबई यादव निवासी लंगड़ा मोड़ 1.500, राजू पुत्र असलम निवासी नई बस्ती 1.200, डाला पुलिस ने व चारों आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चारों आरोपियों का चालान करके जेल भेज दिया। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल पुनीत सिंह, शामिल रहे।