मुख्य समाचार
रेणुकूट से शक्तिनगर जा रही रोडवेज बस में लगी आग, बाल -बाल बचे यात्री।

रेणुकूट – सोनभद्र / यू. गुप्ता सोन प्रभात संवाददाता
अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी से विभिन्न जगहों से कई प्रकार की खबरें लगातार आ रही हैं, कही शॉर्ट सर्किट से आग तो कही फसल में आग। वही आज रेणुकूट से शक्ति नगर जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि किसी भी यात्री को नुकसान नही हुआ। दमकल के पंहुचते तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

बस से तुरंत सभी यात्री उतर कर दूर खड़े हो गए, और रोडवेज बस पूरी तरह से धू – धू कर जलती रही। घटना लगभग 2 बजे की बताई जा रही है।