मुख्य समाचार
हाथीनाला पुलिस व पीएसी ने जंगल में किया सघन कांबिंग।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला( सोनभद्र)पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में व ओबरा क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को हाथीनाला पुलिस व पीएसी बल द्वारा चक गरदरवा व गरदरवा के जंगलों में सघन कांबिंग किया गया।

थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि जंगल में घुसकर अनेक गतिविधियों की जानकारी के लिए सघन कांबिंग सर्च अभियान चलाया गया तथा क्षेत्र के लोगों से जानकारी लिया गया और गांव में संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए नंबर बताए गए प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि आप भयमुक्त रहे कहीं कोई परेशानी हो या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल दिए गए नंबरों पर सूचना दें।
