तपती धूप में विद्यालय आने जाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने बच्चों में बांटे छाता।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| तपती धूप से नन्हे मुंहे बच्चे को बचाव करने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ जायसवाल ने आज मल्देवा गांव स्थित करमदाहा प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों में सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को कुल 30 पीस छाता वितरीत किया , छाता पाकर नन्हे मुंहे बच्चे प्रफुल्लित हो गए|

श्री जायसवाल के साथ विद्यालय पहुँचे अतिथियों में जवाहर लाल एडवोकेट व शिवकुमार एडवोकेट तथा ग्राम प्रधान सीता जायसवाल व प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने बच्चों में अच्छे अच्छे विचार साझा किए|इस दौरान प्रधान ने बच्चों में फल वितरण भी किये|इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक शमशाद हुसैन ,शिक्षामित्र निरंजन अग्रहरी ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री व रसोईयां ने अमरनाथ जायसवाल की इस पहल का आभार जताया|