मुख्य समाचार
बभनी – ट्रको का आमने – सामने भीषण टक्कर।

म्योरपुर – सोनभद्र/ आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
अम्बिकापुर रेणुकूट मार्ग पर खोतोमहुआ मोड के पास भोर मे तीन बजे दो ट्रको की आमने सामने टक्कर मे ट्रक चालक व परिचालक ट्रक मे फस गये।
घण्टो प्रयास के बाद पुलिस ने दो लोगो को बाहर निकाल पाए वही दुसरी ट्रक जो टक्कर के बाद पेड से टकरा गयी उसका चालक ट्रक मे फस गया चार घण्टे से पुलिस व ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन गैस कटर से चालक को निकालने के प्रयास मे पुलिस जुटी है।घायल दलवीर पुत्र दिलराम 18 गंजयीपाली थाना रायगढ और नसीम पुत्र अब्दुल 40 व दुसरी ट्रक जो पेड से टकरायी उसका चालक शिवकुमार निवासी बिछियारी बभनी का बताया गया।