स्कूल चलो अभियान के तहत दुद्धी विधायक और म्योरपुर ए0आर0पी0 की बड़ी पहल, गांव भ्रमण कर किया अभिभावक संपर्क।

म्योरपुर – सोनभद्र/ आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
विकासखंड म्योरपुर के ग्राम सभा रासपहरी में दुद्धी विधायक राम दुलार गोंड और ए0आर0पी0 रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से डकबदला, झरकट्टी टोला,धरकार बस्ती आदि अनेक मुहल्ला, टोला में घर घर जाकर स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों को जागरूक किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय रासपहरी, प्राथमिक विद्यालय रासपहरी (इंग्लिश मीडियम), प्राथमिक विद्यालय डकबदला के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत ड्रम, मजीरा, ढोलक बजाते हुए गांव का भ्रमण किया गया।
सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं के विषय में ए०आर०पी० रजनीश श्रीवास्तव ने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में बच्चो के लिए सरकार ने तरह तरह की सुविधाएं प्रदान की है। जिसमे बच्चो के लिए अच्छा क्लासरूम, डेस्क बेंच की व्यवस्था, शौचालय, हैंडवाश, मुफ्त किताब, कार्यपुस्तिका, डी०बी०टी० के माध्यम से बच्चो के खाते में पैसा भेजा जा रहा है, जिससे अभिभावको को बच्चों के लिए जूता, मोजा, बैग, स्वेटर, दो जोड़ी यूनिफॉर्म खरीदना है। साथ ही साथ आकर्षक कक्षा – कक्ष, कमरे में पंखा, पढ़ने के लिए पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास रूम, खेलकूद की सामग्री तथा एमडीएम इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
भ्रमण के दौरान कक्षा -1 और कक्षा – 6 में नामांकन हेतु बच्चो को चिन्हित किया गया। कक्षा -8 उत्तीर्ण बालक/बालिकाओं की भी सूची बनाया गया। जिन बच्चो का नामांकन नही हुआ है उनके नामांकन हेतु अभिभावकों से कहा गया।
दुद्धी विधायक द्वारा अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि मुहीम चलाकर दो दिवस के अंदर सभी चिन्हित बच्चो का नामांकन स्कूलों में कराया जाए साथ ही अभिभावकों को नियमित समय से बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु आग्रह किया। ए0आर0पी0 रजनीश श्रीवास्तव द्वारा विधायक और ग्राम सभा के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए अध्यापकों को ऊर्जान्वित करने का कार्य किया गया।
स्कूल चलो अभियान के तहत गांव भ्रमण और अभिभावक जागरूकता के दौरान दुद्धी विधानसभा विधायक रामदुलार गोंड, ग्राम प्रधान रासपहरी, ए० आर० पी० रजनीश श्रीवास्तव, संध्या रानी (स०अ०), शशि रंजन(स०अ०), मुजीब खान (स०अ०), ममता सिंह (स०अ०), पूनम ओझा, विभा सिंह, रीता कुमारी एवं सुनील कुमार शिक्षको द्वारा डोर टू डोर अभिभावक संपर्क किया गया।