मुख्य समाचार
स्कूल चलो अभियान के तहत न्याय पंचायत खलियारी स्तर पर निकली रैली।

सोनभद्र- सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के विकास खण्ड नगवां के न्याय पंचायत खलियारी स्तर पर स्कूल चलो अभियान की रैली अमित कुमार दुबे खण्ड शिक्षा अधिकारी के अगुआई में रैली निकाली गई। इसमें पनिकप खुर्द,बाराडाड़,कजियारी,सुअरसोत,पड़री, रायपुर,बलियारी,रैयां, तेंदुआ,तेनूडाही,करही इत्यादि विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया।

रैली का मुख्य उद्देश्य शत् प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराना था। उक्त अवसर पर अमित कुमार दुबे खण्ड शिक्षा अधिकारी, उमाकांत पांडेय, महेंद्र कुमार जायसवाल,पारस नाथ पाण्डेय, सुनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार जायसवाल सहित प्रत्येक विद्यालयों के शिक्षकों सहित शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक मौजूद रहे।
