gtag('config', 'UA-178504858-1'); IPL 2022 - 7th Match (CSK vs LSG) - चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच आज, इनके प्रदर्शन पर रहेगी नजर। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

IPL 2022 – 7th Match (CSK vs LSG) – चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच आज, इनके प्रदर्शन पर रहेगी नजर।

सोन प्रभात – IPL 2022 7th Match – (CSK vs LSG) – Live Match From 7:30 Am

लेख – आशीष कुमार गुप्ता “अर्ष”

आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था जिसमे न चाहते हुए भी दोनो टीमों का हार का स्वाद चखना पड़ा था और इस मैच से दोनों टीमें नई शुरुआत करना चाहेंगी। इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई को कोलकाता ने हराया था, जबकि लखनऊ को गुजरात ने हराया था। आज आपको दोनों टीमों के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस मैच में धमाल मचा सकते हैं।

  • चेन्नई के संकटमोचक धोनी के बल्ले से इस आईपीएल का पहला अर्धशतक निकला था।

1. चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले मैच में नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी धोनी ने एक फिनिशर के तौर पर अच्छा काम किया था। अब उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी है और इस वजह से वे खुलकर खेलेंगे, ऐसे में लखनऊ के खिलाफ उनके बल्ले से रनों की बरसात हो सकती है।

2. आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सीएसके के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ पिछले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। लेकिन उनके पिछले आंकड़े जबरदस्त हैं और उनसे लखनऊ के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

3. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने पिछले मैच में नाबाद 26 रनों की पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी में वे कुछ खास नहीं कर पाए थे। वे इस वक्त दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं और अगले मैच में तहलका मचा सकते हैं।


4. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पिछले मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए थे यही वजह रही कि लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और मैच गंवाना पड़ा। चेन्नई के खिलाफ उनसे मजबूत शुरुआत की उम्मीद है।

5. विस्फोटक ओपनर क्विंटन डिकॉक इस बार लखनऊ की तरफ से खेल रहे हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर डिकॉक पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे और महज 7 रन बनाए थे। इस बार डिकॉक पर सभी की निगाहें रहेंगी, क्योंकि वे तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं।

आज मैच शाम 7:30 बजे से लाइव प्रसारण होगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close