मुख्य समाचार
दिघुल मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिरी,बाइक पर सवार महिला हुई गम्भीर घायल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिघुल मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे बाइक पर अपने पुत्र के साथ अपने घर जा रही महिला खुलानजा पत्नी भोला नाथ यादव निवासी टेढ़ा गम्भीर रूप से घायल हो गई । घायल अवस्था मे पुत्र ने अपनी माता को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया । जहां इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार महिला अपने पुत्र के साथ बाइक से इलाज के लिए दुद्धी सीएचसी आई थी । इलाज करा कर महिला घर लौट ही रही थी कि दुर्घटना हो गई । और महिला घायल हो गई।