बीडर दुद्धी में मानक की अनदेखी कर घटिया 200 मीटर सीसी रोड निर्माण के जांच की मांग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम बीडर में लगभग 200 मीटर सीसी रोड निर्माण पारसनाथ के घर से कृष्णा पटेल के घर तक कार्यदायी संस्था भोला कंस्ट्रक्शन द्वारा खड़ंजे के ऊपर मनमाना सीधे तौर पर बिना सोलिंग 3 इंच डालें और लेबलिंग बीना किए सीधे तौर पर ढलाई किए जाने को लेकर श्याम बिहारी मौर्य ने कहा कि मानक को ताक पर रखकर घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो कभी भी टूट सकता है, इस संदर्भ में मीडिया द्वारा जब ग्राम प्रधान सुरेश चंद का पक्ष जानना चाहा तो कुछ कहने से बचते रहे।

ज्ञात कराना है कि भ्रष्टाचार सिस्टम को दीमक की तरह खोखला करने पर अमादा है अभी ब्रैंच घोटाला, बैटरी सोलर पैनल,इनवर्टर आदि भ्रष्टाचार की जांच चल ही रही है और कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है परंतु मनमाना करने से लोग बाज नहीं आ रहे। जिलाधिकारी महोदय से भ्रष्टाचार में लिप्त भोला कंस्ट्रक्शन संस्था पर कठोर कार्रवाई की मांग ग्रामीण द्वारा किया गया है।