अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पार्किंग में खड़ी ट्रक में लगी आग।

- अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पार्किंग में खड़ी ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप।
डाला/ संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र । स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अल्ट्राटेक पार्किंग में रविवार दोपहर के बाद एक 14 चक्का खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई, वही सुरक्षा गार्ड ने शोर मचाकर पुलिस व अल्ट्राटेक दमकल विभाग को सूचना दी।
जानकारी पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक पार्किंग में करीब 2 माह पूर्व से खनन विभाग द्वारा एक 14 चक्का बालू लदी ट्रक सीज किया गया था। ट्रक में दोपहर करीब 1:30 बजे के बाद अचानक ट्रक केबिन से आग की लपटें उठने शुरू हो गई, यह देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी होने पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने वहां मौजूद लोगों को दूर रहने की बात कह कर तत्काल अल्ट्राटेक कंपनी से फायर बिग्रेड वाहन को बुलाकर एक घंटे में बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू । ट्रक का केबिन जलकर राख हो गया।